लोगों को कैसे प्रभावित करें ? | COMMUNICATION SKILL | SPEAKING SKILL

 
अभ्यास
आंख की रंग को देखना

एक दिन तक आप जिस भी व्यक्ति से मिले उसकी आंख के रंग पर गौर करें, आपको आंख के रंग याद रखने की जरूरत नहीं है। बस गौर करें बस इतना ही इससे ज्यादा आसान कुछ नहीं है, लेकिन यह छोटा सा अभ्यास ही आपके आत्मविश्वास आंखों के संपर्क और तालमेल की योग्यताओं को बहुत ज्यादा बढ़ा देगा। जबकि आप कोई भी डराने वाला काम नहीं करेंगे।

– सौरव ज्ञाना
MOTIVATIONAL SPEAKER & GS TEACHER

Post a Comment

Previous Post Next Post