अभ्यास
आंख की रंग को देखना
एक दिन तक आप जिस भी व्यक्ति से मिले उसकी आंख के रंग पर गौर करें, आपको आंख के रंग याद रखने की जरूरत नहीं है। बस गौर करें बस इतना ही इससे ज्यादा आसान कुछ नहीं है, लेकिन यह छोटा सा अभ्यास ही आपके आत्मविश्वास आंखों के संपर्क और तालमेल की योग्यताओं को बहुत ज्यादा बढ़ा देगा। जबकि आप कोई भी डराने वाला काम नहीं करेंगे।
– सौरव ज्ञाना
MOTIVATIONAL SPEAKER & GS TEACHER